बेंगलुरु के शख्स का पासपोर्ट देखते ही हिंदी में बतियाने लगी चीन एयरपोर्ट पर लगी मशीनें - The Fitness Baba

fitness,lifestyle gadgets and more...

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 15, 2024

बेंगलुरु के शख्स का पासपोर्ट देखते ही हिंदी में बतियाने लगी चीन एयरपोर्ट पर लगी मशीनें

Chinese airport machines speak in Hindi: जरा सोचिए अगर आप विदेश घूमने गए हों और वहां की मशीनें (machines) आपसे बढ़िया हिंदी (Hindi) में बतियाने लगे, तो यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. हाल ही में बेंगलुरु का एक इंजीनियर (engineer) इसी तरह हक्का-बक्का रह गया, जब चीन (China) के एक एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वहां की मशीनें उससे हिंदी में बातें करने लगीं, जिसके बाद शख्स ने सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म x (एक्स पूर्व में ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना ये अनुभव लोगों के साथ साझा किया. शख्स का यह पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट (internet) पर वायरल (viral) हो गया.

बताया जा रहा है कि, बेंगलुरु के इंजीनियर शांतनु गोयल (Shantanu Goel) उस वक्त हैरान रह गया, जब चीन के एयरपोर्ट पर कदम रखते ही वहां की मशीनें उससे हिंदी में बात करने लगीं. शख्स ने अपने सोशल साइट एक्स पर दो तस्वीरे शेयर करते हुए अपना अनुभव साझा किया. शख्स ने कैप्शन में लिखा, 'अभी चीन में लैंड किया हूं और मजेदार बात तो देखिए, यहां की मशीनें मुझसे हिंदीं में बात कर रही हैं.' 

यहां देखें पोस्ट

इंजीनियर शांतनु गोयल ने सोशल मीडिया यूजर्स को बताया कि, सबसे पहले मशीनों ने उनके पासपोर्ट को स्कैन किया और फिर भारतीय नागरिक होने की पहचान करते ही मशीनें हिंदी में बात करने लगीं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि, मशीन के इंटरफेस में कोई भी लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन नहीं था. बताया जा रहा है कि, मशीन ने भारत के लिए हिंदी को डिफॉल्ट लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल किया था. 

वायरल हो रहे इस पोस्ट को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि, क्या ये मशीनें सिर्फ हिंदी बोलती हैं या अन्य भाषाएं भी. इस पर जवाब दिया गया कि, जिस देश का पासपोर्ट होता है, मशीनें उस लैंग्वेज में सामने वाले से बात करना शुरू कर देती हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि, चीन में यह कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है.



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/sGF96t4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages